बेतिया, 12 जुलाई। पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज में उपकारा निर्माण हेतु भूमि को चिन्हित करते हुए हस्तानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। उपकारा निर्माण हेतु अग्रतर कार्रवाई हेतु विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
पश्चिम चंपारण जिला के डी एम कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में एसडीएम, डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, नरकटियागंज द्वारा उपकारा निर्माण हेतु भूमि की स्थलीय जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। जांच प्रतिवेदन में कहा गया कि उक्त भूमि भू-दान, भू-हदबंदी, देवी स्थान, श्मशान, कब्रिस्तान, सैरात एवं आम उपयोग से वंचित है। उक्त भूमि की जमाबंदी किसी भी व्यक्ति या संस्था के नाम से नहीं चलती है। इससे पानी का बहाव भी बाधित नहीं होगा। उक्त भूमि पर किसी भी तरह का विवाद नहीं है। उक्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण द्वारा भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ