बाढ़ व कटाव से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए भाकपा-माले विधायक ने जिला अधिकारी से मिलकर दिया ज्ञापन l



बेतिया, 2 जुलाईl  पश्चिम चंपारण जिला के सिकटा विधानसभा क्षेत्र समेत जिले के कई भागों में असमय अतिवृष्टि, बाढ़ व कटाव से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए

भाकपा-माले विधायक ने जिला अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा, 

माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि

सिकटा प्रखण्ड के सभी पंचायत और मैनाटांड़ प्रखंड के 2 पंचायत बाढ़ से तबाह है, अब धूप होने के बाद भी 60% से ज्यादा कृषि भूमि पर खरीफ फसल नही होगी कारण किसानों के पास धान की बिजड़ा भी नहीं है! 

मैनाटांड़ प्रखंड के बिरंचि गाँव डोहरम नदी से बिरंचि में कई घर नदी की धार में विलीन हो गया है, वही भंगहा, गदियानी आदि गाँव ओरिया नदी से, सिकटा प्रखंड के नरकटिया गाँव कर्तहा नदी से लगतार कटाव हो रहा है, वही मुगलहिया, सुंदर गांवा, बिरला उठ कदमवा, महेशडा, सोनबरसा इत्यादि गांव सिकरहना नदी के कटाव पर है, 

 गौनाहा प्रखंड में खरकटवा, बैरिया आदि जगहों पर कटाव जारी है, रामनगर प्रखंड  में मसान नदी से दर्जनों गांवों पर कटाव हो रहा है, बगहा में गंडक नदी के किनारे चकदहवा, मंगलपुर, बगहा, आदि जगहों पर कटाव जारी है, अभी किया जा रहा कटाव रोधी काम नाकाफी साबित हो रहा है, माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि

जल संसाधन विभाग सालों भर सोये रहता है, इस कार्यशैली से काफी नुकसान हो रहा है, 

सड़के पुल - पुलिया काफी क्षतिग्रस्त हुईं हैं, 

सिकटा प्रखण्ड में तीन - तीन बार आई बाढ़ से लोग बेहाल है, लेकिन अभी तक कोई राहत  सामग्री नहीं दी गई है! 

जिला अधिकारी को दिये आवेदन पत्र में खास जोर देते हुए कहा है कि बाढ़ राहत देने की जो सुची पिछले साल में रहीं हैं उसी सुची को आधार बनाया जा रहा है, जो उचित नहीं है, साथ ही प्रभावित गांवों में छुटे हुए परिवारों को जोड़ने की मांग किया, 

सरकार की मंशा पर सवाल करते हुए माले विधायक ने कहा कि 2017 की बाढ़ में 50 हजार बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत नहीं मिल सका था

बाढ़ के समय  मैनाटाड- बेतिया पथ में गोपालपुर थाना के पास, सरगटिया नहर चौक पर, बिरलाईठ, कदमवा, महेशडा घाट आदि स्थानों पर नाव की स्थाई व्यवस्था करने की मांग किया है, 

इसी तरह नरकटियागंज- चनपटिया पथ में सतवरिया के पास, नरकटियागंज- लौरिया पथ और रामनगर - लौरिया पथ में लौरिया के पास, बगहा प्रखण्ड के सिसवा, बसंतपुर और लौरिया प्रखण्ड के पथलहा पुल के पास नाव कि व्यवस्था करने की मांग किया है, 

भाकपा-माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने ज्ञापन में नरकटियागंज- नन्दपुर खोडी में भूमाफियाओं  के लिए गरीबों को उजाड़ना न्याय संगत नहीं मानते है, उन्होंने कहा कि गरीबों के घरों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बरसात में उजाडा मानवता की बिरूद्ध है, आगे कहा कि

नन्दपुर खोडी में जहां 114 गरीब परिवार बास कर रहे हैं, उन्हें 80 के दशक और 90 के दशक में सरकार ने ही बास भूमि दिया था, 

लेकिन बाद में वह बस्ती नगर निकाय क्षेत्र में सामिल होने के बाद शहरी क्षेत्र में जमिन की बन्दोबस्ती की व्यवस्था नहीं हो ने के चलते उनके जमीन का कागजात नहीं बन सकें है l 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ