रोजगार मेला में 155 अभ्यर्थियों का विभिन्न कंपनियों में किया गया चयन

  



जमुई, 19 अगस्त। जमुई शहर के निमारंग मुहल्ला स्थित दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत संचालित Quess केंद्र पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्धघाटन जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह , रोजगार प्रबंधक अमित कुमार, सामुदायिक वित्त प्रबंधक राजीव कुमार वर्मा , प्रबंधक अनूप कुमार एवं सेंटर मैनेजर मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा स्टाल लगाया गया। इस रोजगार मेला में पूर्व से निबंधित अभ्यर्थियों सहित जमुई जिला के लगभग 230 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमे 155 युवक - युवतियों का चयन विभिन्न्न कंपनी तरंग, राइज़िंग स्टार मोबाइल इंडिया, रिलायंस ए. जी. ओ., DDU-GKY सहित अन्य कंपनियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिससे कि बेरोजगार युवक व  युवतियों को रोजगार मिल सके। रोजगार प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में पुनः रोजगार मेला आयोजित की जाएगी। जिसमें भी भाग लेकर बेरोजगारी दूर किया जा सकता है।।वहीं आर सेटी द्वारा प्रशिक्षण के लिए कैम्प  व स्व- रोजगार के लिए बाजार का स्टॉल लगाकर मेला को और भी भव्य बना दिया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने प्रशिक्षण के लिये पंजीयन कराया। इस रोजगार मेला में क्षेत्रीय समन्यवयक पप्पू रजक,सामुदायिक समन्वयक राम प्रवेश कुमार, राहुल कुमार, रीतू रॉय , नीतीश कुमार, संकुल संघ सचिव सुनीता देवी, कोषाध्यक्ष रेखा देवी, प्रिंस कुमार,राकेश कुमार , धर्मेंद्र कुमार,दीपक कुमार सहित सैकड़ों अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ