तहखाना बनाकर की जा रही थी शराब की तस्करी



  




जमुई, 17 अगस्त। जमुई उत्पाद विभाग की टीम को एक बार फिर विदेशी शराब की खेप जब्त करने में कामयाबी मिली है। इस बार गुप्त सूचना के आधार पर शहर के महिसौड़ी चौक के समीप से सोमवार की शाम 339 बोतल यानि 93 लीटर विदेशी शराब के साथ एक सफारी वाहन को जब्त किया गया है। मौके से चालक सहित दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार चालक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर वीरपुर गांव निवासी लालो महतो के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। जबकि गिरफ्तार तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिले के बेलसंडी गांव निवासी राजेन्द्र मुखिया के पुत्र पप्पू मुखिया और झारखंड के गिरिडीह निवासी स्व. इंद्रजीत राम के पुत्र जितेंद्र राम के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक सफारी वाहन जमुई के रास्ते जाने वाली है। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की एक टीम गठित की गई। उसके बाद महिसौड़ी चौक पर से एक सफारी वाहन को 339 बोतल यानि 93 लीटर विदेशी शराब के साथ जब्त किया गया है। साथ ही चालक सहित दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।शराब का बाजार मूल्य अनुमानित 1 लाख 25 हज़ार रुपया बताया जा रहा है। शराब की खेप झारखंड से बिहार के समस्तीपुर जिले की ओर ले जाई जा रही थी। वाहन मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। कागजी प्रक्रिया के बाद सभी को जेल भेजा जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ