बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास हुआ है ::आर०सी०पी०

   


    पटना,18अगस्त। केंद्रीय इस्पात मंत्री आर०सी०पी०सिंह ने बाढ़ अनुमंडल के टाल क्षेत्र के बेलछी प्रखंड में आयोजित अपने सम्मान समारोह को संबोंधित करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विहार का सर्वांगीण विकास हुआ है और आप सभी से अपील है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हांथ को मजबूत करें।केंद्रीय इस्पात मंत्री श्रीसिंह ने कहा कि हम क्षेत्र का भृमण कर अपने कर्मभूमि के लोगों से मिल रहे हैं और लोगों की समस्याओं से अबगत हो रहे हैं।केंद्रीय इस्पात मंत्री श्रीसिंह ने अपने सम्मान में आयोजित समारोह के आयोजन कर्ताओं एवं जद(यू)कार्यकर्ताओं को धन्यबाद दिया।बिहार की वर्तमान राजनीति में ऊंचा कद रखने वाले आईएस अधिकारी की कुर्सी छोड़ने के बाद जद(यू ) में सक्रिय राजनीति करने वाले आर०सी०पी०सिंह ने वर्षो जद(यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को सुशोभित करने के बाद जद(यू) कोटे से केंद्रीय इस्पात मंत्री की कुर्सी हांसिल   करने के बाद प्रथम बार नालंदा और पटना के कई गांवों का दौरा के क्रम में अपने कर्म क्षेत्र बाढ़ अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र में स्थित बेलछी प्रखंड में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में  पहुंचे और इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाजे - गाजे के साथ उन्हें फूल - मालाओं से भब्य स्वागत और अभिनंदन दिया। इस दौरान कड़ाके की धूप में भी बड़ी संख्या में जद(यू )के पुरुष एवं महिला कार्यकर्ता उनके स्वागत समारोह में मौजूद थे। इसकी अध्यक्षता परशुराम पारस तथा संचालन जद(यू)नेता एवं पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार ने की।समारोह को पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चन्द्रवंशी,प्रो०देवेन्द्र यादव,जिला प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी रितेश कुमार कन्हैया,जिला प्रवक्ता संजय यादव,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनवर अली,महिला प्रकोष्ठ के डॉ०शोभा सिंह,रतन देवी,फतेहपुर पंचायत के मुखिया किरण देवी,महादलित प्रकोष्ठ के रणजीत कुमार मल्लिक, जद(यू)के वरिष्ठ नेता राजित कुमार टिक्कू सहित कई वक्ताओं ने संबोंधित करते हुये जद(यू) के पुराने कद्दावर नेता एवं बाढ़ विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज कुमार को किसी महत्वपूर्ण पद की जिम्मेवारी दिये जाने की जोरदार मांग मांग करते हुये विशेष रूप से मंचासीन केंद्रीय इस्पात मंत्री श्रीसिंह से मनोज कुमार को किसी बड़े पदों पर पदासीन करने का आग्रह किया।जहां केंद्रीयमंत्री श्रीसिंह के यहां आने की खबर की संवाद हीनता के कारण कई मीडियाकर्मी समारोह में जाने से बंचित रह गये,बहीं मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब केंद्रीय मंत्री श्रीसिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ