देश के सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया कक्षा दस का रिजल्ट, छात्र-छात्राओं में खुशी।





  

  नई दिल्ली, 03 अगस्त।  केंदीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई ने मंगलवार को कक्षा दस का परिणाम घोषित कर दिया है।सीबीएसई ने बीती 30 जुलाई को कक्षा-12 का परिणाम घोषित किया था। विद्यार्थी सीबीएसई  की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और उमंग एप के जरिए 10 वीं का रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा, छात्र एसएमएस के जरिए भी बारहवीं का रिजल्ट मंगा सकेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर कर दिया है। छात्र परीक्षा परिणाम cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा cbse.gov.in पर भी अपने नंबर देख पाएंगे। सबसे पहले छात्रों को अपना रोल नंबर तलाशना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें cbse.gov.in पर जाकर रोल नंबर Finder के विकल्प का चयन करे। इसके बाद मांगी गई जानकारियों को भरें। जिसके बाद जारी किया गया रोल नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा और फिर आप अपने रोल नंबर के जरिए cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देखे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ