12 सितम्बर को राज्य स्तरीय कन्वेन्शन ।




 बेतिया, 04 सितंबर।  बिहार राज्य विधालय रसोईया संघ एटक पं चम्पारण की बैठक बेतिया बलिराम भवन में वीणा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में मध्याह्न भोजन को एन जी ओ के जिम्मे सौपने का विरोध किया गया साथ ही यह भी सूचना मिल रही है कि रसोईया से विधालय में शौचालय तक साफ कराने का काम लिए जा रहे जो घोर निंदनीय है और यूनियन इसका सख्त विरोध करता है, बैठक को संबोधित करते हुए एटक नेता ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि रसोईया एक एक प्रतिनिधिमण्डल 7 सितम्बर को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री से मिल कर इस प्रस्ताव का विरोध करेगा 12 सितम्बर को राज्य स्तरीय कन्वेन्शन किया जा रहा है जिसमें मध्याह्न भोजन को एन जी  ओ को सौपने के खिलाफ संघर्ष की रणनीति तैयार किया जायेगा 24 सितम्बर को स्कीम वर्कर्स के आंल इण्डिया हड़ताल को सफल किया जायेगा तथा 25 सितम्बर के भारत बंद में रसोईया बढ चढ़ कर हिस्सा लेगी, बैठक को संघ के जिला अध्यक्ष लालबाबु राम, जिला संगठन प्रभारी शंभु नाथ मिश्र, शोभा देवी, रिंकू देवी, निर्मला देवी, मुन्नी देवी, शांति, सीता, कविता, रंजीता, कांति, विक्रम भगत आदि ने संबोधित किया, 

    संघ के नेताओं ने कहा कि मध्याह्न भोजन का मुख्य उद्देश्य ताजा पका हुआ खाना छात्रों को देना है जिससे सरकार भटक रही है, रसोईया संघ ताजा पका खाना उपलब्ध कराने के लिए आंदोलन जारी रखेगा तथा एन जी ओ का खिलाफ मजबूती से किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ