पटना,07 सितंबर। उमानाथ मंदिर गंगा घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब गंगा स्नान करने के दौरान करीब 22 वर्षीय अमन कुमार उर्फ अन्नू गंगा में डूब गया।गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि अन्नू प्रत्येक दिन उमानाथ मंदिर गंगा घाट पर स्नान करने आया करता था और प्रत्येक दिन की तरह मंगलबार की सुबह भी बह स्नान कर रहा था कि गहरे पानी में चले जाने से गंगा की धार में वह गया।स्थानीय लोगों द्वारा घटना कि जानकारी पुलिस प्रशासन को मिलते ही एएसआई उदय कुमार सिंह अपने सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दियाऔर स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव की खोजबीन जारी कर दी।बहीं थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा शव की खोजबीन कराई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ