शौचालय सफाई टंकी में रखकर की जा रही थी शराब की तस्करी दो गिरफ्तार।





 बिहार (जमुई) 09 सितम्बर।  उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को सोनो थाना क्षेत्र के बटिया घाटी के समीप से शौचालय सफाई टंकी से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगलसराय वार्ड संख्या 13 निवासी बॉबी कुमार और पंचवीर वार्ड संख्या 1 निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। शौचालय सफाई टंकी के साथ जब्त शराब और गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद कार्यालय जमुई लाया गया है।

     बात चित के दौरान उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की एक टीम गठित कर बटिया घाटी के समीप वाहन जांच के दौरान शौचालय सफाई टंकी में रखा विभिन्न ब्रांड का 92 कार्टून विदेशी शराब को जप्त किया गया है।  साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने  बताया कि शराब की अवैध खेप झारखंड के गिरिडीह से बेगूसराय जिला ले जाई जा रही थी। फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा।  पंचायत चुनाव को लेकर शराब की तस्करी करने की उन्होंने संभावना जताई है। जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपया अनुमान लगाया जा रहा है। उत्पाद विभाग की गठित टीम में एसआई दिलदार अंसारी, राजा बाबू, उत्पाद सिपाही राम कैलाश महतो, सुंदर कुमार, मोहम्मद मंजर हुसैन सहित अन्य थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ