संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर फ्लैग मार्च, सघन पेट्रोलिंग, रात्रि गश्ती जरूरी।






बेतिया, 19 अक्तूबर। पंचायत निर्वाचन, 2021 के अवसर पर बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए मतदान की तिथि 20 अक्तूबर निर्धारित है। साथ ही मतों की गणना 22-23 अक्टूबर 21 को सम्पन्न होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी  कुंदन कुमार द्वारा आज बेतिया कार्यालय प्रकोष्ठ में बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत पंचायत आम निर्वाचन के निमित मतदान एवं मतगणना तैयारी की समीक्षा की गयी। 

बैठक में विधि-व्यवस्था, मतदान केन्द्र पर बायोमिट्रिक एवं आधार कार्ड द्वारा मतदाताओं का सत्यापन कार्य, मतगणना कार्य में अपनायी जाने वाली सावधानी, मतगणना में ईवीएम से प्राप्त आंकड़ों को ओसीआर पद्धति द्वार ऑटो प्लोटिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत चौतरवा, भैरोगंज, बथवरिया, बगहा, नदी थाना वार विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर की जा रही निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की गई। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचन बेहद ही महत्वपूर्ण है। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन अत्यंत ही जरूरी है। इस हेतु कारगर कार्रवाई करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाय। निर्वाचन प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। साथ ही ऐसे जगहों पर लगातार फुट मार्च, फ्लैग मार्च, दिन एवं रात में सघन पेट्रोलिंग करायी जाय।

उन्होंने कहा कि पीसीसीपी डिस्पैच की व्यवस्था, वाहनों की व्यवस्था, कलस्टर पर सुमिचित व्यवस्था ससमय कर ली जाय ताकि परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था करने का निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ