बेतिया, 10 अक्तूबर। बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थियेटर में सुरक्षा गार्ड एवं पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. इस बैठक की अध्यक्षता गोस्वामी सिक्युरिटी गार्ड के अधिकारी संजय कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक करें साथ ही यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज के अंदर वे वजह घूमने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखें.अगर सुरक्षाकर्मी को ड्यूटी के समय किसी प्रकार के कठिनाई हो रही है तो अपने सुपरवाइजर सहित वरीय पदाधिकारी को सूचना दें ताकि समय पर उस समस्या का हल हो सके. बैठक में सुपरवाईजर मधुसूदन प्रसाद,अमरीका सिंह, प्रभु हज़रा,शम्भू राव,अमरीका साह, आदि को भी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर बल दिया.मौके पर जितेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह,संजय शाह और महिला गार्ड भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ