शिवहर। 15 दिसंबर । आईडीए कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में एमडीए जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ राजदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिले में 21 दिसंबर से आईडीए कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। इसमें प्रत्येक पीएचसी को ब्लॉक स्तर पर भी एक अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक करनी है। जिससे पंचायत स्तर पर माइक्रोप्लान और दवा खिलाने में सहुलियत होगी। बैठक में जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ केके सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत आइवरमेक्टिन, डीईसी, अलवेंडाजोल की जो दवा खिलानी है उसका वितरण नहीं कर स्वास्थ्यकर्मी अपने सामने ही उसे खिलाएंगे। यह कार्यक्रम 14 कार्य दिवसों का होगा। जिसमें पहले छह दिन दवा खिलाया जाएगा, सातवें और 14 वें दिन मॉपअप किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर कोई व्यक्ति दवा खाने से वंचित रह जाता है तो उसे दल के द्वारा दवा खिलाई जाएगी।
कुल 263 टीम करेगी काम
बैठक के दौरान जिला भीबीडीसी मोहन कुमार ने कहा कि जिले में दवा खिलाने में कुल 263 टीम काम करेगी। जिसमें कुल 526 लोग होगें। वहीं कुल 28 सुपरवाइजर भी होगें, जो दैनिक रिपोर्ट को पीएचसी पर भेजना सुनिश्चित करेगें। वहीं पीएचसी प्रत्येक क्षेत्र की रिपोर्ट को एकत्र कर जिला को और जिला राज्य को भेजेगी। जिले की कुल आबादी के 85 प्रतिशत को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सभी पीएचसी में आईईसी मेटेरियल और दवा भेज दी गयी है। । एक दिन में आशा को 30 से 40 घर में दवा खिलानी है। सामने दवा खाने पर ही वह अपनी पंजी को भरेगीं।
कटोरी मेथड से खिलाई जाएगी दवा
जिला भीबीडीसीओ डॉ केके सिंह ने कहा कि कोविड के संक्रमण को भांपते हुए सभी दवाएं कटोरी मेथड से खिलाई जाएगी। इसमें आशा सभी दवाएं दवा खाने वाले के सामने कटोरी में रखेंगी। जिसे लाभार्थी खुद आशा के सामने उठाकर खाएगा। आइवरमेक्टिन की दवा को दो से पांच वर्ष के व्यक्ति को नहीं खिलाई जाएगी। वहीं उसे एमडीए के तहत डीईसी व अलवेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। 5 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे व्यक्ति जिसकी लंबाई 90 सेमी से कम हो उसे भी आइवरमेक्टिन की दवा नहीं खिलाई जाएगी। बैठक में सिविल सर्जन डॉ आर पी सिंह, एसीएमओ डॉ त्रिलोकी शर्मा, जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ केके सिंह, भीबीडीसी मोहन कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम और भीबीडीएस समेत सहयोगी संस्था पीसीआई के हिमांशु कुमार, केयर के डीटीएल रोहित कुमार, डीपीओ बजेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ