सरकारी दर पर उपलब्ध डाकघर सेवाओं से बढ़ी सुविधा: गरिमा।

 



बेतिया, 15 दिसंबर। बेतिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 8 स्थित क्रिश्चियन क्वार्टर में सरकारी दर पर डाकघरों में उपलब्ध सेवाओं के 'नेटसर्फ' नामक आउटलेट का उद्घाटन नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेटसर्फ' प्वाईंट्स में सरकारी दर पर उपलब्ध डाकघर सेवाओं के उपलब्ध हो जाने से जन साधारण की सुविधाएं बढ़ गयीं हैं। यहां डाक विभाग के पत्रों की रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, डाक टिकट,टर्म डिपॉजिट, सुकन्या संवृद्धि योजना जैसी अन्य  सुविधा व सेवाओं के साथ ब्यूटी व पर्सनल केयर उत्पाद भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधाओं के विस्तार से आम जनता को सहूलियत के साथ युवाओं को अपनी बेरोजगारी से उबरने का मौका भी मिल रहा है। नेटसर्फ' प्वाईंट्स  जैसे जन उपयोगी आउटलेट के उद्घाटन मौके पर स्थानीय नगर पार्षद मनोज कुमार, रमेश डिक्रूज, टिंकू सिंह उर्फ कृष्णकांत सिंह, नवेन्दु चतुर्वेदी, सुनील सिरिल व लाल बाजार के उप डाकपाल प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ