जिला में कंबल वितरण करने के साथ ही अलाव भी जलाने की मांग - सुरैया शहाब

  




 चंपारण, 15 दिसंबर।  बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिला में भीषण ठंड को देखते हुए, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,रैन बसेरा, सार्वजनिक स्थल पर, गरीबों,बेसहारों,वृद्ध,विकलांग महिला व पुरुषों के बीच प्रशासन की ओर से कंबल एवं अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है।इन उपर्युक्त जगहों पर सैकड़ों की संख्या में रहने वाले गरीब तबके के लोगों ने संवाददाता को बताया कि अचानक ठंड बढ़ गई है।स्थानीय प्रशासन के द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है,और ना ही कंबल का वितरण किया जा रहा है,जबकि आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जिला केआपदा प्रबंधन विभाग में इसके लिए राशि पड़ी हुई है।स्थानीय स्टेशन,बस स्टैंड, रौनबसेरा व सार्वजनिक स्थलों पर रात्रि के समय संवाददाता से बात करते हुए मुंबई से पहुंचे मोहम्मद सादिक,सदरेआलम नुसरतजहां,जयप्रकाश गोंड तारकेश्वर प्रसाद,रवीना देवी कुमारी पिंकीआदि ने बताया कि ट्रेन में उन्हें ठंड नहीं लगी और ना ही गोरखपुर में उतरने के दौरान अधिक ठंड महसूस हुआ,मगर बेतिया में उतरने के बाद काफी ठंड का एहसास हुआ,और अलाव तापने की जरूरत महसूस पड़ी,मगर स्थानीय प्रशासन के द्वाराअलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण ठंड से सुकूडना पड़ा।इस संदर्भ में, स्थानीय मानवाधिकार कार्यकर्ता, सुरैयाशहाब ने जिला प्रशासन से जनहित में मांग की है कि अविलंब इसभीषण ठंड को देखते हुए सभी चौक चौराहों,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,रेनबसेरा, सार्वजनिक स्थानों परअलाव जलाने की व्यवस्था की जाए तथा गरीब बेसहारा महिलाओं व पुरुषों के बीच कंबल का वितरण यथाशीघ्र किया जाए,इसके साथ ही जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया शाखा के चेयरमैन, सैयदअब्दुल मजीद के साथ सचिव जगमोहन प्रसाद से भी मांग की है कि यथाशीघ्र रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया में कंबल वितरण का कार्यक्रम कराया जाए ताकि इस ठंड के मौसम में गरीबों का सहारा मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ