हिंदू मुस्लिम एकता की प्रबल समर्थक थे सरदार पटेल,.

               


  

पटना, 15 दिसंबर। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत के प्रथम गृह मंत्री सह महान स्वतंत्रता सेनानी वल्लभ भाई पटेल की 71 वीं पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ,जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया ,इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड संयुक्त रुप से श्रद्धांजलि  अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 15 दिसंबर 1950 को हृदय गति रुकने से भारत के प्रथम प्रथम गृह मंत्री सह महान स्वतंत्रता सेनानी लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का निधन हुआ था ,उनका सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा ,उन्होंने देश की अखंडता एकता के लिए हर संभव प्रयास किया ,इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद .,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,नीरज सराफ ,अमित कुमार लोहिया ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, इस अवसर पर नई पीढ़ी से युवाओं से आह्वान करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है, नई पीढ़ी को चाहिए कि उनके जीवन को अपनाते हुए मातृभूमि के लिए उनके त्याग एवं बलिदान को स्मरण करते हुए अपने जीवन में उतारे,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ