10-11 जनवरी को हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को लगाया जायेगा कोविड-19 टीका का बूस्टर डोज।

 





बेतिया, 06 जनवरी। जिले के डीएम कुंदन कुमार ने aj कहा कि राज्य सरकार के निदेश के आलोक में 15-18 आयुवर्ग के शत-प्रतिशत किशोर-किशोरियों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है। इस हेतु जिले में 08 जनवरी 2022 को मेगा ड्राइव का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाय ताकि सभी किशोर-किशोरियों को टीकाकरण से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि 08 जनवरी को जिले के सभी 374 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कैम्प लगाकर सभी किशोर-किशोरियों को टीका लगाना सुनिश्चित किया जाय। इस हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि निर्धारित तिथि को वैक्सीन, सिरिंज, वेरिफायर के साथ मेडिकल टीम को संबंधित विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाय। जिला शिक्षा पदाधिकारी/डीपीओ को निदेश दिया गया कि किशोर-किशोरियों को विद्यालय तक लाने की सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण करें। सभी प्रधानाध्यापक एवं बीआरपी को अलर्ट पर रहकर कार्य करने हेतु निदेशित करें।


जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 टीका का बूस्टर डोज दिया जाना है। इस हेतु 10-11 जनवरी को जिले में अभियान चलाकर सभी हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निदेश दिया कि सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान/अधिकारी को इस हेतु निदेशित किया जाय ताकि निर्धारित अवधि में सभी को बूस्टर डोज से आच्छादित किया जा सके।


उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों यथा-पेसेन्ट को आइसोलेशन वार्ड में लाने, पीएसए प्लांट से ऑक्सीजन की समुचित सप्लाई, मरीजों के बेड पर दवाई सहित अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, एंबुलेंस की उपलब्धता, कंट्रोल रूम की सक्रियता, वार्ड ब्वॉय, डॉक्टर, नर्सेज की कार्यप्रणाली आदि का मॉक ड्रिल दिनांक-07 जनवरी को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जीएमसीएच सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सभी व्यवस्थाएं अपडेट रखी जाय।


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त  अनिल कुमार सहित, अपर समाहर्ता,  नंदकिशोर साह, सिविल सर्जन, डीपीओ, शिक्षा विभाग, डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ