सबकुछ खुला हुआ है तो सिर्फ विधालय को पूरी तरह बंद करने का सरकार का फैसला उचित नहीं है।

 


  नरकटियागंज।  सुलभ सरस्वती ज्ञान मंदिर नरकटियागंज के प्रांगण में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें जिला अध्यक्ष मो नूरैन खान, जिला अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी, जिला कोषाध्यक्ष सनत कुमार होत्री, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र दुबे, अभय राव, मो. हशमुद्दीन, राजू दुबे, दीपक राही,नरकटियागंज अनुमंडल अध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव,अनुमंडल सचिव रतनेश श्रीवास्तव तथा नरकटियागंज अनुमंडल के सभी सदस्य शामिल हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त की कि जब सबकुछ खुला हुआ है तो सिर्फ विधालय को पूरी तरह बंद करने का सरकार का फैसला उचित नहीं है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई बहुत बुरी तरह प्रभावित होती है क्योंकि गरीब अभिभावकों के बच्चे ऑनलाइन पढाई की सुविधा से पूरी तरह वंचित रह जाते हैं

जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने कहा कि हम सभी निजी विद्यालयों के संचालक नियमित रूप से RTE के तहत 25% ग़रीब बच्चों का मुफ़्त नामांकन करते हैं लेकिन जब उसके भुगतान की बारी आती है तो सरकार टाल मटोल करती है। RTE की राशि का भुगतान सरकार भी उसी ईमानदारी से करे जिस ईमानदारी से हम निजी विद्यालय 25% ग़रीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं।

जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र दुबे ने कहा कि कोरोना काल में निजी विद्यालयों के शिक्षक की हाल ख़बर लेने वाला कोई नहीं था, न तो सरकार और न ही उन बच्चों के अभिभावक जिनके लिए हम निजी विद्यालयों के शिक्षक अपना खून पसीना एक कर देते हैं।

जिला उपाध्यक्ष अभय राव, जिला उपाध्यक्ष हशमुद्दीन तथा बगहा अनुमंडल अध्यक्ष दीपक राही,जिला संयुक्त सचिव राजू दुबे ने बारी बारी से बैठक को संबोधित किया तथा एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। 

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन प. चम्पारण की नरकटियागंज इकाई ने जिला कमेटी के साथ साथ सभी साथियों को सम्मानित किया। बैठक में शकील अहमद, कुमार नारायण रंजन, गुलरेज असलम, सुनील पाठक, जय प्रकाश मिश्रा, राधेश्याम, धर्मेंद्र मिश्रा, गौतम राज,जुल्फिकार अली और मो. अतिउल्लाह सहित नरकटियागंज प्रखंड के निदेशक एवं प्राचार्य उपस्थित थे। 

नरकटियागंज अनुमंडल अध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव ने अंत समापन भाषण दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ