पटना, 11 जनवरी। अखिल भारतीय मेहतर समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार राउत ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों से आगामी आने वालें दिनों में बिहार विधान परिषद सदस्यों के होने वाले चुनाव में सभी राजनीतिक दलों से मेहतर जाति के लिए दो दो सीटों कि मांग किया साथ ही
उन्होंने कहा कि बिहार में मेहतर जाति जो अनुसूचित जाति की श्रेणी में आता है सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक राजनीतिक सेवा संस्कृतिक श्रम स्वास्थ्य सामाजिक सुरक्षा खाद्य सुरक्षा निवास अन्य मामलों में मेहतर जाति कि स्थिति बहुत बद्तर एवं पिक्षङा परा हुआ समाज है। ऐसे में आगामी विधान परिषद सदस्यों कि होने वाले चुनाव में मेहतर जाति के लोगों को मनोनीत कर उन्हें बिहार में विकास के मुख्य धारा में उन्हें शामिल किया जाने कि मांग करतें हैं। ताकि मेहतर समाज का आने वाला पीढ़ी स्वस्थय, शिक्षा और जीवन शैली मे परिवर्तन हो सके। जिसमें इस मांग का समर्थन संगठन के संस्थापक दिलीप राउत जी, प्रदेश महासचिव प्रीतम कुमार, संजय कुमार गांधी, प्रिंस कुमार, राम कुमार, राज कमल, अरुण कुमार, नीतीश कुमार एवं अन्य लोग ने किया।
0 टिप्पणियाँ