ब्लॉक में अग्निशामक टीम द्वारा जीविका दीदियों को छोटी बड़ी बातों से रूबरू कराएं।

 




मझौलिया, 23 फरवरी l पश्चिम चंपारण जिला के मझौलिया मे बुधवार को जीविका संकुल संघ के सभागार में अग्निशमन संबंधित जागरूकता एवं मॉक ड्रील किया गया ।जिसमें अग्निशमन अधिकारी बेतिया एवं उनकी टीम के द्वारा अग्नि से बचाव के उपाय एवं जानकारी दी गयी। गैस सिलेंडर में आग लगा कर बुझाना सिखाया गया। सुरक्षा संबंधी सभी जानकारी के बारे में सभी छोटी से छोटी बाते कही गयी। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार के द्वारा किसी दुर्घटना होने पर 101 एवं अपना सरकारी नंबर पर फ़ोन कर तुरंत सूचना देने की बात की गयीं। मौके पर माझौलिया के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक जीविका, माझौलिया चीनी मील सुरक्षा व्यवस्था देखने वाले अधिकारी , क्षेत्रीय समन्वयक कर्णावती कुमारी, सामुदायिक समन्वयक विकाश कुमार, संकुल संघ के अध्यक्ष मेहरून नेशा एवं लगभग 150 जीविका दीदी उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ