जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया ।

 



बेतिया, 26 फरवरी। आज बेतिया के बानुछापर स्थित शेप सभागार में फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में डी.सी.पी.यू, शिक्षा , प्रथम,चाइल्ड लाइन, एस.एम.सी.एवं बच्चों के माता -पिता के साथ एस.एम.सी.जिम्मेवारियों में बच्चों के नामांकन, ठहराव एवं छीजन को रोकने हेतु पहल पर समुदाय व्दारा पत्र लेखन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने व एस.एम.सी. जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने हेतु एक जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये बच्चों के माता -पिता ने सभी 6 से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन व ठहराव विद्यालयों में हो ताकि बच्चे अपने हक अधिकार को प्राप्त कर सकें, वहीं  कोविड-19 के दौरान विद्यालय बंद रहने से अभी जो बच्चे नियमित विद्यालय नही जा रहे हैं, एस.एम.सी. उन्हें भी विद्यालय से जोड़ने की जिम्मेवारी उठाए ताकि सभी बच्चे सुरक्षा के साथ -साथ अपने हक अधिकार को प्राप्त कर सकें । इस दौरान उपस्थित प्रा.शि.संघ बिहार के महा सचिव  नागेन्द्र नाथ शर्मा ने कहा कि विभाग बच्चों के प्रति पुरी तरह तत्पर है तथा हम शिक्षा विभाग को आपके बात से अवगत करायेंगे कि एस.एम.सी. की बैठकों में इन मुद्दों पर निर्णय हो तथा बच्चों का शत प्रतिशत नांमाकन व ठहराव में और बल दिया जाय। चाइल्ड लाइन निदेशक शंभूनाथ मिश्र ने बच्चों की सुरक्षा हर व्यक्ति का पहला कर्तव्य बताया, तो डी.सी.पी.यू के प्रदीप पाठक ने समुदाय के पहल को सराहनीय कदम बताते हुए विभागीय सहयोग की बात कही । वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने बच्चों के नामांकन व विद्यालयों में उनके ठहराव में समाज के साथ-साथ सभी सरकारी/गैरसरकारी संगठनों, एस.एम.सी. के विशेष पहल की अपील की । मौके पर नर्वोदय ठाकुर, अरविंद पाण्डेय, चंदन कुमार गौतम, शुभम कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित अल्फ्रेड, फ्रांसिस जेवियर, पूजा देवी, राजकुमार पासवान, प्रेमशीला देवी, अच्छेलाल राम, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ