फोर लेन सड़क से राजधानी पटना की दूरी तीन घंटे में होगी पूरी।

 



लगभग 3000 करोड़ की लागत से शीघ्र बनेगी 170 किलोमीटर फोर लेन सड़क।

एम्स, पटना से शुरू होकर बेतिया के एनएच-727 में मिलेगी फोर लेन सड़क।


बेतिया, 03 फरवरी।  बेतिया जिला मुख्यालय से राजधानी पटना की दूरी शीघ्र ही तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। नेशनल हाइवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एनएच-139-डब्ल्यू फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जाना है। एनएच-139-डब्ल्यू फोर लेन सड़क एम्स, पटना से शुरू होकर बेतिया के एनएच-727 में आकर मिलेगी। उक्त 170 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण लगभग 3000 करोड़ रूपये की राशि से कराया जाना है। इसमें गंगा नदी पर 4 लेन पुल और भू अर्जन की राशि सम्मिलित नहीं है। पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत 31 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु डीपीआर तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा उक्त महत्वपूर्ण सड़क निर्माण से संबंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के क्रम में परियोजना निदेशक, एनएचएआइ, मोतिहारी द्वारा बताया गया कि 170 किलोमीटर लंबी एनएच-139-डब्ल्यू फोर लेन सड़क एम्स, पटना से शुरू होकर सोनपुर (एनएच-19 बाईपास) होते हुए वैशाली-मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज होते हुए बेतिया (एनएच-727) में मिलेगी। उन्होंने बताया कि फोर लेन सड़क का निर्माण पांच खंडों में कराया जाना है। पहले खंड में एम्स, पटना से बकरपुर (सोनपुर), दूसरे खंड में बकरपुर (सोनपुर) से मानिकपुर, तीसरे खंड में मानिकपुर से साहेबगंज, चौथे खंड में साहेबगंज से अरेराज एवं पांचवें खंड में अरेराज से बेतिया सड़क का निर्माण कराया जाना है।

उन्होंने बताया कि पांचवे खंड अरेराज से बेतिया में 10 किलोमीटर सड़क पूर्वी चम्पारण जिलार्न्गत एवं 31 किलोमीटर सड़क पश्चिम चम्पारण जिलार्न्गत है। नेशनल हाइवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया द्वारा डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अरेराज-बेतिया खंड को छोड़कर शेष भाग में भू-अर्जन की प्रक्रिया अग्रिम अवस्था में है। अरेराज-बेतिया खंड का मार्ग आरेखन नवंबर, 2021 में स्वीकृत हो चुका है। भू-अर्जन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण,  कुंदन कुमार ने कहा कि यह फोर लेन सड़क बेहद ही महत्वपूर्ण है। इससे कम समय में राजधानी की दूरी की जा सकेगी। उन्होंने निदेश दिया कि जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर ससमय जिलान्तर्गत भू-अर्जन की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाय। भू-अर्जन की प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात निर्धारित अवधि में सड़क का निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनिल राय, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ, अमरेश कुमार , कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,  संजय कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया,  विनोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ