भेदभाव पूर्ण व आरक्षण विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 को वापस ले मोदी सरकार-आइसा।





बेतिया, 31 मार्च।  जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कॉमरेड चंद्रशेखर के शहादत दिवस के अवसर पर आॅल इंडिया स्टुडेंट्स एशोसिएशन (आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने देश व्यापी रोजगार अधिकार दिवस पर बेतिया शहीद पार्क में शहीद काॅमरेड चन्द्रशेखर के चल चित्र पर फुल माला चढ़ाया और श्राद्धाजंली अर्पित किया, 

नफरत-उन्माद नहीं अधिकार चाहिए, सम्मानजन रोजगार चाहिए ! रोजगार के अवसरों को खत्म करना बंद करो, खाली पड़े पदों को अविलंब भरो!,रेलवे सहित तमाम सरकारी कंपनियों को बेचने का फैसला वापस लो !,भेदभाव पूर्ण व आरक्षण विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लो जैसे जोशीले नारा बुलंद किया, नौजवानों को संबोधित करते हुए इनौस जिला अध्यक्ष कॉमरेड फरहान राजा ने कहा कि आज भारत में इतिहास के इस मोड़ पर राष्ट्र निर्माण के दो धाराएं आपस में टकरा रही हैं एक ओर फासीवादी, तानाशाही, दमनकारी भारत की सोच है और दूसरी ओर एक सच्चे लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष समतामूलक भारत बनाने का रास्ता है, आजादी लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता और समाजवादी भारत शहीद कॉमरेड चंद्रशेखर का सपना था, आज वो और ज्यादा प्रासंगिक हो गया है, कॉमरेड चंद्रशेखर ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियां हम से पूछेंगी तुम तब कहां थे जब समाज में संघर्ष की नई शक्तियों का उदय हो रहा था, जब हमारे समाज की हाशिए पर डाल दी गई आवाजें बुलंद होने लगी थी यह हमारी जिम्मेदारी है कि सच्चे धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक निर्भर समतामूलक भारत के निर्माण के लिए संघर्ष का हिस्सा बने, उन्होंने कहा कि वह समय आज आ गया है, सभी छात्र- नौजवानों को कॉमरेड चंद्रशेखर के बताये रास्ते पर चलने का,

 इनौस सिकटा प्रखण्ड अध्यक्ष संजय मुखिया ने कहा कि निजीकरण पूरी तरह से शुरू हुआ ही नहीं और उसकी हकीकत सामने आना शुरू हो गई है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत देश के कई हवाई अड्डों के संचालन को अडानी ग्रुप को सौंपा गया है। लेकिन अडानी ग्रुप ने अपनी लूटपाट शुरू कर दी है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुविधा शुल्क को बढ़ाकर दस गुना कर दिया। जबकि सुविधाओं में कोई सुधार नहीं किया गया। इसी तर्ज पर मोदी सरकार रेलवे सहित तमाम सरकारी कंपनियों को बेचने का फैसला कर लिया है, इस फैसले को रद्द करने की मांग किया, 

इनौस राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है 40 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है हेल्थ केयर सिस्टम फेल हो चुकी है जनता को राहत देने की बजाय मोदी सरकार स्कूलों की फीस बढा़ दिया है, यहां तक की किताबों और कॉपियों के दाम में 25% की वृद्धि कर दी गई है मध्यान भोजन बंद करने की योजना है देश के बच्चों को कुपोषण के हवाले कर दिया गया है इन सब सवालों को हल करने की बजाय मोदी सरकार अब मुफ्त में फिल्म दिखा रही है, भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने काॅमरेड चन्द्रशेखर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोदी नीतीश सरकार बच्चों की अनपढ़ रखकर अंधभक्त बनाना चाह रही है, 5 किलो राशन देकर बच्चों का भविष्य खत्म करना चाह रही है, उच्च शिक्षा में भारी सीट कटौती किया जा रहा है, इतना कम की पढ़ने के लिए आपके बच्चों का नाम ही नहीं दर्ज होगा जैसे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पीएचडी एंड एमफिल की पहले 1174 सीट हुआ करती थी जो आज मोदी सरकार ने घटाकर मात्र 194 कर दी है, आईआईटी की फीस में 122% वृद्धि कर दी गई है पहले फीस 90000 हुआ करती थी जो अब दो लाख तक बढ़ा दी गई है

 ऐसे में काॅमरेड चंद्रशेखर को याद करना और उनके बताये रास्ते पर चल कर ही देश को नई दिशा दे सकता हैं, इनके अलावा इनौस नेता राजन गुप्ता, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, आरिफ़ खान, नवी हुसैन, बैरिया मुखिया सह प्रखण्ड मुखिया संघ के प्रवक्ता नवीन कुमार आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ