26 मार्च को फुटबॉल स्टेडियम, कुमारबाग में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का होगा आयोजन।




विभिन्न कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा रोजगार और मागदर्शन।


बेतिया, 25 मार्च। बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका पश्चिम चम्पारण द्वारा ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत 18-35 वर्ष के बेरोजगार युवाओं के मार्गदर्शन के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का अयोजन फुटबाल स्टेडियम कुमारबाग, चनपटिया में 26 मार्च  को किया गया है।


रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला में 18-35 वर्ष के बेरोजगार युवा आकर निबंधन करायेंगे तथा चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। अभ्यर्थी अपने साथ पहचान पत्र, आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव से संबंधित मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साईज अद्यतन फोटो के साथ उपस्थित रहेंगे।


जिला परियोजना प्रबंधक, श्री अविनाश कुमार ने बताया की कुमारबाग फुटबाल स्टेडियम चनपटिया में आयोजित होने वाले रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला में बेरोजगार युवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर सेल्स मार्केटिंग, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, अकाउंटिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर सरीखे की विश्वसनीय कंपनियों में अपना करियर तलाश कर सकते हैं। 


उन्होंने बताया कि उक्त मेला में कल्याणी सोलर सर्विस, शिव शक्ति बायोटेक, नव भारत फर्टिलाईजर, होप केयर सर्विस भारत लिमिटेड, सिडैक इंडिया प्रा0 लि0, क्यूस एल एण्ड टी कंपनी, एक्सजेन्ट, रेस्ती आदि कंपनियां विभिन्न पदों के लिए युवाओं को भर्ती करेंगी। साथ ही जिला निबंधन एवं परामर्शी केन्द्र एवं जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण द्वारा मार्गदर्शन एवं रोजगार से संबंधित निबंधन किया जायेगा।


डीपीएम, जीविका द्वारा जिले के बेरोजगार युवाओं से अपील की गयी है कि दिनांक-26.03.2022 को कुमारबाग फुटबाल स्टेडियम चनपटिया में आयोजित होने वाले रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवा आयें और मार्गदर्शन लेते हुए अपनी योग्यता और हुनर के हिसाब से रोजगार को प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ