पटना, 11 मार्च। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत के महान स्वतन्त्रता सेनानी शहीद-ए-आजम जुब्बा साहनी की 78 वी शहादत दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने छात्रा छात्राओं को स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण एवं विश्व शांति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि शहीदों के मजारो पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा...' हर साल लोग उनके शहादत दिवस पर उनकी समाधि के पास आते हैं और उन्हें याद करते हैं। देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों शहीदों को श्रद्धांजलि।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाने के अंतर्गत चैनपुर बस्ती के अत्यंत निर्धन परिवार में जुब्बा सहनी का जन्म 1906 में हुआ था.उनका नाम बिहार के अग्रण्य स्वतंत्रता सेनानियों में शुमार है. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जुब्बा सहनी ने 16 अगस्त 1942 को अहम भूमिका निभाए।. अंग्रेजो द्वारा उन्हें 11मार्च 1944 को फांसी दे दी।आज भी वह भारतीय के दिलों में जिंदा है।
0 टिप्पणियाँ