शिविर लगवाकर गोल्डेन कार्ड बनवाने की माँग की गई।

 



बेतिया, 12 मार्च। आज बेतिया बानुछापर स्थित शेप सभागार मे आयुष्मान भारत योजना से छुटे हुए व्यक्तियों का कार्डधारकों और हितधारकों के साथ इंटरफेस बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान लौरिया के कटैया, योगापट्टी के नवलपुर व पिपरहिया एवं बगहा -1 प्रखंड के इंग्लिशिया व चंद्राहा-रुपवलिया रुपवलिया पंचायत से आये योजना से छूटे हुए व्यक्तियों ने जिला स्वास्थ्य प्रबंधन व्दारा जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर योजना के पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाने, होर्डिंग पोस्टर के माध्यम से इंपैनल अस्पताल की सूची की जानकारी जन समुदाय को देने की बात रखने के साथ साथ योजना से वंचित परिवार को जोड़ने की मांग सरकार से की । इस दौरान उपस्थित जिला स्वास्थ्य समिति बेतिया प. चंपारण के जिला कार्यक्रम प्रबंधक महोदय सलीम जावेद ने बताया कि जिले में दो अस्पताल इस योजना अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वहीं सभी पंचायतों में कार्यपालक सहायक व्दारा योजना के पात्र व्यक्तियों का निबंध कर गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है, आप अपने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी देते हुए उन्हें जोड़ने में सहयोग करेंगे साथ हीं उन्होंने ने योजना से संबंधित लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विशेष निबंध शिविर लगवाकर गोल्डेन कार्ड बनवाने की भी बात कही । ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार के इस योजना से लाभान्वित होकर आर्थिक परेशानियों से बच सके । मौके पर सुनिता देवी, धनेश यादव, अशोक पासवान, मनोज मुखिया, मीरा देवी, अजय यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ