एमजेके कॉलेज परिसर में बापू की आदमकद प्रतिमा व स्मारक का किया लोकार्पण








बेतिया,25 अप्रैल। एमजेके कॉलेज के भंडार में करीब एक दशक से संरक्षित पड़ी महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा का सोमवार को स्थापन व अनावरण के साथ ही लोकार्पण कर दिया गया। प्राचार्य डॉ.केसरी के नेतृत्व और अध्यक्षता में सम्पन्न समारोह की मुख्य अतिथि नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया रहीं। समारोह का आरम्भ करते हुये प्राचार्य डॉ. केसरी ने कहा कि अनेक गणमान्य और सक्षम लोगों से निराश होने के बाद करीब डेढ़ साल पूर्व मैंने गरिमा जी की ख्याति और कर्मठता से प्रभावित होकर एक पत्र लिखा था। जिसमें अपने पूर्ववर्ती प्राचार्य के कार्यकाल से लंबित बापू के अस्थि-कलश स्थल पर एक सुसज्जित स्मारक निर्माण की अधूरी योजना को पूर्ण  कराते हुये उक्त ऐतिहासिक स्थल पर सुसज्जित स्मारक निर्माण का अनुरोध किया था।कोरोना त्रासदी की भारी मंदी के बावजूद गरिमा ने अपनी लिखित सहमति देकर हमारे महाविद्यालय परिवार को उपकृत कर दिया। स्मारक स्थल का जीर्णोद्धार कार्य जारी रहते श्रीमती सिकारिया एक जानलेवा सड़क हादसे की शिकार हो गईं। बावजूद इसके उनके इलाज के लिए बेतिया से महीनों बाहर रहने के बावजूद आज इस महत्वपूर्ण कार्य का पूरा होकर लोकार्पण होना गरिमा जी के गरिमामय व्यक्तित्व की महानता को सिद्ध करता है। समारोह की मुख्य अतिथि रही रहीं नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि चम्पारण सत्याग्रह के साथ स्वाधीनता संग्राम के लिये करोड़ों देशवासियों को जगाने वाले बापू का चम्पारण की धरती ऋणी है। उसी धरती पर महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा का उनके अस्थि कलश  स्थल पर स्थापित कराने का  सौभाग्य मुझे प्राप्त होना मेरे  सामाजिक जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस पुण्य कार्य का प्रस्ताव मुझे भेजने के लिये मैं और मेरा पूरा परिवार  प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र प्र.केसरी और समस्त महाविद्यालय परिवार का आभारी है। श्रीमती सिकारिया ने समारोह में शामिल विद्यार्थियों से कहा कि  महात्मा गांधी के सत्याग्रही व्यक्तित्व और अहिंसक चरित्र में इतनी ताकत थी कि उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत तक को हथियार डालने के लिये मजबूर कर दिया।इसी कारण महात्मा गांधी जी को आज पूरा देश राष्ट्रपिता मानता है। महात्मा गांधी के जीवन दर्शन और इस स्मारक से सबको यह प्रेरणा मिल रही है कि हम स्वयं के साथ ही अपने परिवार, समाज और देश के भी निर्माता हैं। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ