बेतिया, 03 मई (हि.स)। ईद उल फितर, ईद ,की हार्दिक बधाइयां देते हुए प्रबुद्ध भारती के राष्ट्रीय संयोजक विजय कश्यप बेतिया नगर निगम के भावी महापौर प्रत्याशी, मिसाइल इंजीनियर वायु सैनिक ,ने इस देश की आन बान शान एवं साझी शहादत , साझी विरासत को सारे देश को स्मरण कराते हुए ईद के त्यौहार को अमन एवं राष्ट्रीय एकता का पर्व बताया, जहां इंसान इंसान के बीच में प्रेम और भाईचारा के आधार पर इंसानियत बढ़ती है ,सारी दुनिया अगर ईमान पर चले तो अमन और भाईचारा विश्व बंधुत्व के रूप में कायम हो सकता है
आज के माहौल में ईद महापर्व के रूप में तथा राष्ट्रीय पर्व के रूप में अमन एवं शांति के रूप में राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाले पर्व के रूप में सारे देशवासियों को मनाना चाहिए ऐसा राष्ट्र को संदेश दिया एवं ईद में सब लोग देश के नाम पर मूलनिवासी के नाम पर राष्ट्रहित में चिंतन करें एवं देश के लिए भी जिए ऐसा संदेश दिया
0 टिप्पणियाँ