20-21 मई को जिला नियोजनालय बेतिया में जॉब कैम्प का आयोजन, 700 एनएपीएस एप्रेंटिस पद पर होनी है बहाली।

 

बेतिया, 17 मई। बेतिया स्थित जिला नियोजनालय  के प्रांगण में 20 मई एवं 21 मई को जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है। 20-21 मई को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकरी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा समर्पित कर सकते हैं।


जिला नियोजन पदाधिकारी, मो0 तौसीफ क्याम द्वारा बताया गया है कि श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है कि जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस निमित जिला नियोजनालय के तत्वाधान में कई बार जॉब कैम्प लगाते हुए कई बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसी क्रम में 20 मई एवं 21 मई को पुनः जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है। 


उन्होंने बताया कि जॉब कैम्प में लारस मेडिकेयर प्रा0 लि0, शिरोकी टेक्निको इंडिया प्रा0 लि0 तथा याजाकी इंडिया प्रा0 लि0 कंपनियां भाग लेंगी। उक्त कंपनियों द्वारा एनएपीएस एप्रेंटिस के कुल-700 पदों पर बहाली की जायेगी। चयनित अभ्यर्थियों को सोनीपत, हरियाणा, राजस्थान में कार्य करना होगा तथा उचित मानदेय देय होगा। 


जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों से अपील की गयी है कि उक्त कंपनियों में एनएपीएस एप्रेंटिस पद पर कार्य करने हेतु अधिक से अधिक की संख्या में जॉब कैम्प में भाग लें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ