पत्रकार अब उतरेंगे सड़कों पर अपनी मांगो के लिए - बाल्मीकि प्रेस क्लब।

 



बेतिया, 29 मई।  बेतिया शहर के सुप्रिया रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में बाल्मीकि प्रेस क्लब के तत्वधान में आए दिन पत्रकारों पर हो रहे झूठे मुकदमे तथा हत्या को लेकर एक परिचर्चा आयोजन किया गया जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया अब पत्रकारों के साथ इस प्रकार की हो रही घटना पर रोक लगाने के लिए संगठन द्वारा न्यायालय से लेकर सड़क तक आंदोलन किया जाएगा इतना ही नहीं किसी भी खबर पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू रखकर खबर चलाया जाएगा साथ ही साथ जनता की समस्यात्मक खबर ज्यादा प्राथमिकता देने एवं राजनेता एवं प्रशासनिक अधिकारियों की अच्छे कार्य और उनकी कमजोरियां को भी खोजने पर है सही मायने में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दायित्व निभाया जा सकता है इस बात को लेकर सभी मीडिया प्रतिनिधियों इस बात का संकल्प लिया और पूरी निष्पक्षताके साथ अपना दायित्व निभाते हुए अपनी एकता रखेंगे मौके मुख्य अतिथि के ग्रुप में  वरीय पत्रकार डाo अनामुल हक और अजीत कुमार सिन्हा रहे  संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी सचिव निरंकार भास्कर विधि सलाहकार आदर्श श्रीवास्तव,अतुल कुमार बिट्टू कुमार,जय किशोर शर्मा,राणा प्रताप गुप्ता,सत्यम सिंघानिया,नवीन कुमार,सत्येंद्र श्रीवास्तव,ताज खान संजय कुमार राव,सुमित कुमार,मिथिलेश कुमार,अश्वनी कुमार सिंह,दिलशाद अहमद,धर्मेंद्र सर्राफ,मनीष पोद्दार, संतोष कुमार बरनवाल,डी एन शुक्ला जाफर खान,सुल्तान अहमद रूपेश  तिवारी,अफताब रोशन,समेत दर्जनों मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार  अलग अलग अंदाज में रखा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ