मुजफ्फरपुर, 26 मई। लोक शिक्षा समिति,बिहार द्वारा शिवालय सरस्वती शिशु मंदिर,विष्णुपुर बघनगरी,मुजफ्फरपुर में आयोजित नवीन आचार्य,स्थायित्व आचार्य, प्रधानाचार्य विकास वर्ग एवं श्रेणी सी एवं डी के प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस के वंदना सत्र में बिहार क्षेत्र के सचिव नकुल कुमार शर्मा,लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सह-सचिव रामलाल सिंह,वरिष्ठ विभाग निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह एवं जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
वंदना सत्र के पश्चात प्रशिक्षु आचार्य एवं प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि हम सभी को भैया बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न प्रकार के नवीन तकनीकों का प्रयोग करना चाहिए।शिक्षण पद्धति में नवीनता एवं रोचकता बनाने के लिए हम सभी को विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाओं का क्रियान्वयन करना चाहिए जिससे कि हम सभी भैया बहनों के सर्वांगीण विकास करने में अपनी भूमिका निभा सके।
उन्होंने बच्चों में एकाग्रता, सीखने की प्रवृत्ति,श्यामपट्ट का प्रयोग, पंचपदी शिक्षण पद्धति से कक्षा का संचालन एवं दृश्य-श्रव्य साधनों का प्रयोग आदि विषयों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
इस मौके पर विभाग निरीक्षक राजेश रंजन,धरणीकांत पाण्डेय,ललित कुमार राय,प्रधानाचार्य लालबाबू राय सत्यप्रकाश मिश्र,अनमोल कुमार एवं प्रशिक्षु आचार्य थे।
0 टिप्पणियाँ