बेतिया, 29 मई। मतदाता जागरुकता की गोष्ठी बेतिया अम्रपाली होटल के सभागार में आज संपन्न हुई जिसमें चुनाव में अच्छे जनप्रतिनिधि साफ-सुथरे,स्वच्छ छवि और जुझारू जनप्रतिनिधि को चुनने पर चर्चा हुई। इस चर्चा में मेयर प्रत्याशी विजय कश्यप जी,उप मेयर प्रत्याशी ,प्रदीप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र यादव, रमन गुप्ता नीरज गुप्ता रविशंकर प्रसाद आदि सभी व्यक्ति गणमान्य उपस्थित रहे तथा परिचर्चा में हिस्सा लिया, ।
कार्यक्रम का आयोजन प्रबुद्ध भारती राष्ट्रीय संस्था ने किया तथा व्यवस्था आरोग्य भारती एवं कश्यप महासभा ने किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व वायु सैनिक मिसाइल इंजीनियर विजय कश्यप ने की तथा मुख्य अतिथि जितेनद्र प्रसाद मुख्य अध्यापक अवकाश प्राप्त रहे ,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में किशोरी देवी पूर्व मुखिया बानु छापर राधा देवी , सनसरैया ,एडवोकेट मनोज मिश्रा बानु छापर दिनेश प्रकाश जी प्रमुख चंपारण प्रेस क्लब आलमगीर हुसैन राष्ट्र सेवा दल, डॉक्टर नंदलाल जिला संयोजक आरोग्य भारती तथा डॉ अंजू सिंह रहे। मंच संचालन मनोज बरनवाल तथा राजकुमार ठाकुर ने किया।
0 टिप्पणियाँ