जिला वक़्फ कमिटी की बैठक अहम फैसले के बाद संपन्न।

 




बेतिया, 29 मई।  बेतिया सर्किट हाउस में,जिला औकाफ कमेटी,पश्चिम चंपारण की एकआवश्यक बैठक हुई, जिसकीअध्यक्षता, जिलाअवकाफ कमेटी के अध्यक्ष,सय्यदअब्दुल मजीद ने की।इस मौके पर सचिव असलम खां हक्की,जिलाअवकाफ कमिटी के संयुक्त सचिव,सय्यद शहाबुद्दीनअहमद,उपाध्यक्ष, फिरोजआलम केअलावा सदस्, मुश्ताकअहमद,नौशेरआलम, सऊदअहमद,इम्तियाजअहमद इस बैठक में उपस्थित थे। 

मुख्य रूप से जिला में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई,तथा पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय पर विचार विमर्श किया किया गया।जिलाऔकाफ कमेटी ने यह निर्णय भी लिया कि जिला की तमाम समस्याओं,कमेटी का गठन होने पर इसका प्रस्विकृति,बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना से मिलने में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसके निराकरण हेतु,बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना में जाकर, पदाधिकारियों से मिलकर सभी समस्याओं के निराकरण कराने में अग्रणी भूमिका निभाई जाए। साथ ही बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना से जिला वक्फ बोर्ड के लिए सभी आवश्यक कागजातों को हासिल करके जिला में वकफ कमेटियों से संबंधितआवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए ताकि जिला के अंदर के वक्फ कमेटी के सचिव व मोतवल्ली इस दिशा निर्देश के आलोक में कमेटी का संचालन कर सके।

इस बैठक में मुख्य रूप से यह भी चर्चा हुई के जिले के अंदर जितने भी वकफ की परिसंपत्तियों हैं, जिन पर लोगों ने नाजायज कब्जा कर रखा है,साथ ही नाजायज कब्जा करके इसका खरीद-फरोख्त खुल्लम खुल्ला रूप से कर रहे हैं,इस पर अभिलंब पाबंदी लगाई जाए,और सरकारी विभागीयअधिकारियों से मिलकर इस इस संबंध में उचित कार्यवाही कराई जाए,ताकि वक्फ की परिसंपत्तियों को नाजायज ढंग से हस्तांतरित नहीं हो सके और न ही खरीद-फरोख्त हो सके।इन सभी बिंदुओं पर खुले दिल से सभी सदस्यों के बीच में विचार विमर्श हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ