बेतिया, 10 मई। बेतिया नगर निगम क्षेत्र के झिलिया स्थित भूखंड पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का बेतिया नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर आपने मौका दिया तो मेरे अगले कार्यकाल में पूरे नगर निगम क्षेत्र के युवाओं को खेल कूद के बेहतर सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यवधान और अनर्गल विरोध के बावजूद मैंने अपने चार साल के कार्यकाल को सबके लिए यादगार बनाया है। उसी आधार पर एक और मौका मांगने के लिये घर घर जा रही हूं। इस मौके पर पूर्व नगर पार्षद सूर्यकांत मिश्र ने नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति का स्वागत व अभिनन्दन किया। मौके पर सौरभ कुमार ने भी गरिमा देवी सिकारिया का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ