हाई स्कूल प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों के TC पर नामांकन में आनाकानी नहीं कर सकते।

 

 चम्पारण, 05 मई।     प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन प. चम्पारण के जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने कल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर उनके सामने निजी विद्यालयों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि 

कुछ प्रखंडों से शिकायत आ रही है कि मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के TC पर कुछ हाई स्कूल बच्चों के नामांकन करने में आनाकानी कर रहे हैं।जिस से प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों से भी लोगों का भरोसा खत्म हो रहा है, जिला सचिव श्री अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने बताया कि 

आज मैं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर  TC की वर्तमान समस्या को उनके सामने रखा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि कोई भी हाई स्कूल निजी विद्यालयों के TC पर नामांकन करने में आनाकानी नहीं कर सकता है यदि किसी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मना किया तो उसकी शिकायत मुझसे करें और ऐसे हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों की सूची अविलंब देने की बात कही साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मैं 13 मई को सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक कर रहा हूँ उसमें मैं सब को चेतावनी दे दूँगा कि निजी विद्यालयों को बेवजह परेशान न करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि कोई भी निजी विद्यालय जिसने ई संबंधन पोर्टल पर आवेदन किया है उनके साथ मेरी सहानुभूति है मेरी कोशिश होगी कि सब को प्रस्वीकृति मिल जाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन प. चम्पारण के सभी सदस्यों ने अपने अपने निजी विद्यालयों का online आवेदन कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जिन विधालयों पहले से ही प्रतिकृति प्राप्त है उनकी मान्यता को रद्द नहीं किया है केवल कुछ कारणों से आवेदन रद्द किया गया है और उसका भी बहुत जल्द समाधान कर दिया जाएगा।जिला सचिव ने सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों से कहा कि सभी अपने अपने यहाँ RTE के तहत प्रथम वर्ग में 25% ग़रीब बच्चों का मुफ्त नामांकन नियमित रूप से करते रहे हैं जैसे पहले से करते आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ