वाल्मीकिनगर में 25 एकड़ भू-भाग में होगा वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस का निर्माण, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।





 

बेतिया, 10 जून।  प्रकृति की गोद में अवस्थित वाल्मीकिनगर में आधुनिक एवं उच्च कोटि का वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस का निर्माण 25 एकड़ भू-भाग में किया जाना प्रस्तावित है। यह स्थल सुरम्य वनक्षेत्र, पहाड़, गंडक बराज एवं खुली वातावरण में समाया हुआ है। इस स्थल का जिला मुख्यालय बेतिया, राजधानी पटना से स्टेट हाईवे कनेक्टिविटी है। बेतिया एवं राज्य के अन्य क्षेत्रों में जिला मुख्यालय के साथ अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। 


 वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस का निर्माण शुरू कराने हेतु सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे। 


समीक्षा के क्रम में सचिव, भवन निर्माण विभाग एवं मुख्य आर्किटेक्ट, भवन निर्माण विभाग, बिहार द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस में ग्राउंड फ्लोर पर 500 सीटर ऑडिटोरियम, बैक स्टेज, ग्रिन रूम, वीआईपी लॉंज, लॉबी, ऑफिस, डाईनिग हॉल, किचेन, स्टोर, पब्लिक टॉयलेट्स, मल्टीपरपरस हॉल विथ मोभेवल पार्टिसन्स सहित एक्टिविटी रूम का निर्माण कराया जाना है। 


इसी तरह से फस्ट फ्लोर पर एक्टिविटी रूम, मल्टीपररस हॉल विथ मोभेवल पार्टिसन्स, मिटिंग रूम, लॉबी, पेन्ट्री, पब्लिक टॉयलेट्स का निर्माण कराया जाना है। इसके साथ ही एक गेस्ट हाउस में 21 रूम सहित 03 सुईट्स का निर्माण तथा अन्य 03 गेस्ट हाउस में 27 रूम का निर्माण कराया जाना है। इसके साथ ही वेटिंग लॉंज, रिसेप्शन, बैक ऑफिस, लिविंग रूम, किचेन एंड डाईनिंग आदि की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने बताया कि गेस्ट रूम में डबल बेड विथ साइड टेबल एंड बैकबोर्ड, टीवी यूनिट, स्टडी टेबल विथ चेयर, 02 सोफा विथ सेन्टर टेबल, स्टोरेज यूनिट एंड लगेज रैक, सोफा सेट विथ सेन्टर टेबल, डाईनिंग टेबल विथ 04 चेयर, लगेज रैक का निर्माण कराया जाना है। 


उन्होंने बताया कि 02 डोरमेट्री का भी निर्माण कराया जाना है। जिसमें 12 बेड्स के दो डोरमेट्री और 08 बेड के दो डोरमेट्री शामिल हैं। साथ ही डाईनिंग एंड किचेन तथा विजिटर रूम का भी निर्माण कराया जाना है। 


जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण कुंदन कुमार द्वारा वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस निर्माण को लेकर कुछ आवश्यक सुझाव यथा-बेहतर ड्रेनेज सिस्टम, जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु समुचित प्रबंध, फायर सेफ्टी आदि दिये गये। साथ ही प्राकृतिक रौशनी, वायु की ज्यादा से ज्यादा उपलब्धता का सुझाव भी दिया गया। 


उन्होंने कहा कि वाल्मीकि सभागार एंड गेस्ट हाउस का निर्माण हो जाने से पश्चिम चम्पारण जिले में बड़े आयोजनों के लिए सुलभ स्थल उपलब्ध हो पायेगा। इसके निर्माण हो जाने से यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर  भी बढ़ेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ