विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया




बेतिया, 05 जून ।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग एवं जिला रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में रेड क्रॉस भवन परिसर में पौधरोपण किया गया। रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद, सचिव डॉ. जगमोहन कुमार एवं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इस साल का थीम है- ओनली वन अर्थ। धरती पर जीवन होने की वजह इसका पर्यावरण माना जाता है। तेजी से कटते वृक्षों, बढ़ते प्रदूषण और बढ़ती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के बीच इस जीव जगत के लिए पर्यावरण को बचाना हमारा नैतिक ही नहीं मूल व मुख्य दायित्व है। इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगायें और इस धरती को हरा-भरा बनाने में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस के राज्य प्रतिनिधि रोहित सिकारिया, जिला प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, आजीवन सदस्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता, बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, लालबाबू प्रसाद, संजय कुमार, रेमी पीटर हेनरी, शिवकुमार सिंह, जगदेव प्रसाद, रविकांत झा, डॉ. इंतेसारुल हक, मो. आरिफ, डॉ. मुकेश कुमार, अरुण बरनवाल, संतोष आनंद, दीपक कु. वर्मा, प्रदीप कुमार, अखिलेश्वर कुमार, रुपम रुपाली, देवेन्द्र कुमार, रेड क्रॉस यूथ क्लब के इमरान कुरैशी, मो. साजिद, बब्लू कुमार, राम कुमार, रजत राज, रंजीत कुमार, सागर कुमार, स्काउट गाईड के धनंजय कुमार व अन्य स्काउट, वन विभाग के विपिन कुमार, वनरक्षी रवीन्द्र कुमार, प्रियंका कुमारी, सीमा कुमारी एवं उनकी टीम आदि सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ