असहाय व गरीब मोतियाबिंद रोगी का निःशुल्क ऑपरेशन

 




बेतिया, 07 जून। बेतिया नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया के सौजन्य से नगर के हजारीमल धर्मशाला में नेत्ररोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में डेढ़ हजार से भी अधिक नेत्र रोगियों की जांच और उपचार किया गया। इनमें विभिन्न प्रकार के मोतियाबिंद से ग्रसित कुल 324 रोगी पाये गये हैं। रोग की स्थिति के आधार पर इनमें से मोतियाबिंद के कुल 52 रोगियों को ऑपरेशन और निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण और इलाज के लिए सारण जिला अंतर्गत मस्तीचक स्थित मोतियाबिंद रोगियों को अत्याधुनिक 'अखंड ज्योति आंख अस्पताल' में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि  इससे पूर्व अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ.उदय प्रसाद व डॉ. राज किशोर के नेतृत्व में उच्च स्तरीय मेडिकल टीम द्वारा निःशुल्क जांच किया गया। मोतियाबिंद के दो विशेष बसों से छपरा रवाना होते 52 मरीजों को देखने पहुंची श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा दान माना गया है। क्योंकि आंख के बिना कोई भी आदमी असहाय हो जाता है। अखंड ज्योति आंख अस्पताल की सेवाएं प्राप्त करते हुये नगर निगम क्षेत्र के एक एक गरीब असहाय का निःशुल्क ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक माह की 27 तारीख को मेरे द्वारा शिविर का आयोजन कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ