हाजीपुर (बिहार), 27 जून l रविवार को होटल अनामिका हाजीपुर में बिहार फुटबॉल संघ की आम सभा के उपरांत वर्ष 2022 से 2026 तक के लिए बिहार फुटबॉल संघ कार्यकारिणी का चुनाव निर्वाचन पधाधिकारी गंगा प्रसाद सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश , सहायक निर्वाचन अधिकारी विनय चंद्र झा, पर्यवेक्षक पंकज कुमार उपाध्यक्ष BOA की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें प्रसनजीत मेहता को अध्यक्ष सैयद इम्तियाज हुसैन को सचिव मनोज कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष डॉ इन्तेसरूल हक सचिव जिला फुटबॉल संघ पश्चिमी चंपारण को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया
डॉ हक की उपलब्धि पर जिला फुटबॉल संघ के सदस्य एवं जिलावासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
डॉ आई हक की उपलब्धि पर जिला फुटबॉल संघ के द्वारा आज उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया इससे जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उपेंद्र किशोर प्रसाद, जवाहर प्रसाद ,जाकिर बलीग, कार्यालय सचिव इकबाल सबा, संयुक्त सचिव वकार उल इस्लाम ,सुनील कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष नजीब अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य आसिफ इकबाल ,जलील अहमद चंद्रशेखर कश्यप इमरान उल हक इत्यादि मौजूद थे
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है सचिव डॉ हक बिहार फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष बनने से जिले में फुटबॉल के खेल को बढ़ावा मिलेगा एवं खिलाड़ियों को नई पहचान मिलेगी ,हमारे खिलाड़ियों के हो आगे बढ़ने में डॉ आई हक से काफी योगदान को उम्मीद है
डॉ हक़ ने कहा कि चंपारण में फुटबॉल बहुत ही लोकप्रिय है यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है समय पर उन्हें मार्गदर्शन मिलने से बहुत ही अच्छा करेंगे जैसा की गुवाहाटी मे चल रहे अंडर-17 महिला फुटबॉल प्रतियोगिता बिहार टीम में समालित चंपारण की लक्की कुमारी और निशा कुमारी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है अभी तक ग्रुप के सभी मैच मे बिहार की टीम विजय रही है जिस में उनलोगोका सराहनीय योगदान रहा हम और भी खिलाड़ी को प्रशिक्षित कर उन्हे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाए गा
0 टिप्पणियाँ