जल ही जीवन समिति का कमिटी गठित, अब जिला वासियो को R.0 का पानी जुलाई से 30 रुपया मे मिलेगा




बेतिया,23 जून।  बेतिया शहर के हरीवाटिका चौक स्थित एक निजी होटल के सभागार में जल ही जीवन समिति का एक महत्वपूर्ण बैठक आज आहूत की गई। जिसमे पश्चिम चंपारण जिला के सभी R.0 पानी विक्रेता  उपस्थित रहे। सभी R.0 पानी विक्रेता अपनी बातों को बारी-बारी से रखें तथा पानी विक्रेताओं  ने कहा कि सभी समिति के सदस्य द्वारा  निर्णय लिया गया कि बढ़ती महंगाई को  देखते हुए एक जुलाई से पानी का दर 30 रुपया हो जायेगा तथा अपने जिले में शुद्ध जल सही समय पर न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध कराएंगे ।ताकि हमारे जिले में पानी से होने वाली बीमारी पर नियंत्रण हो सके। इस समिति की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ अमानुल हक  ने की। बैठक में उपस्थित सिकंदर कुमार, जयप्रकाश शाह ,नौशाद आलम, संजय अरोड़ा,विनय कुमार छोटेलाल प्रसाद,पंकज कुमार बबलू पांडे, कृष्णा कुमार, अनुराग बर्नवाल इत्यादि पानी विक्रेता उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम के अंत में एक कार्यकारणी का गठन करते हुए पदाधिकारियों का चयन किया गया ।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए  डॉ0 अमानुल हक, सचिव के लिए  जयप्रकाश साह, कोषाध्यक्ष के लिए सिकंदर कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य में  संजय अरोरा जी ,विनय पांडे, पंकज प्रसाद ,मन्नू प्रसाद, मंगरु आलम ,बबलू प्रसाद ,नौशाद आलम आदि को रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ