मनरेगा मजदूरों को वर्ष में कम-से-कम 100 दिन के रोजगार की गारंटी देती है




बगहा, 27 अगस्त।  आज जिला स्थित  बगहा- एक ब्लॉक के चंद्राहा-रुपवलिया पंचायत अंतर्गत पिपरा वार्ड नंबर -2 में पंचायत रोजगार सेवक रामकुमार  द्वारा मनरेगा योजना कार्य संपादन हेतु एक रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए रोजगार सेवक ने बताया कि मनरेगा मजदूरों को वर्ष में कम-से-कम 100 दिन के रोजगार की गारंटी देती है, जो मजदूरों के पलायन को रोकने के साथ-साथ उनके आजीविका को समृद्ध बनाने का कार्य करती है। वहीं इस दौरान उपस्थित संस्था के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया कि जब मजदूरों को उनके पंचायत अंतर्गत रोजगार मिलेगा तो उनके बच्चे बाल श्रम में नही जायेंगे तथा मजदूरों का असुरक्षित प्रवासन भी रुकेगा । कार्यक्रम के दौरान 56 व्यक्तियों ने मनरेगा अंतर्गत रोजगार व जाबकार्ड तथा 26 व्यक्तियों ने रोजगार हेतु आवेदन व आवश्यक दस्तावेज रोजगार सेवक को दिया , जिसपर रोजगार सेवक ने अगले माह में जाबकार्ड देते हुए अविलंब काम देने की बात कही ‌। मौके पर पंचायत समिति सदस्य सर्वजीत पटेल, सामुदायिक कार्यकर्ता अच्छेलाल राम, प्रमोद राम, विन्दा देवी, सीता देवी, विजय सिंह, गीरजा देवी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ