बेतिया नगर निगम मे जागो मतदाता जागो की बैठक संपन्न





बेतिया, 21 अगस्त।  बेतिया नगर निगम के वार्ड नंबर - एक में आज सुबह डॉ म0 एकराम के निवास पर 'जागो मतदाता जागो' की बैठक की गई। जिसमें कई जागरूक मतदाताओं ने भाग लिया तथा अपने विचारों को रखा।  इस अवसर पर समाजसेवी डॉ मोहम्मद एकराम ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि यदि हम किसी को अपना मत देकर जनप्रतिनिधि चुनते हैं और यदि वह कोई गलत काम करता है तो हम भी उतने ही भागीदार हैं जितना कि वह जनप्रतिनिधि भागीदार है ।इसलिए हमें सोच- समझकर सही व्यक्तित्व का चुनाव करना चाहिए और बिना किसी लोभ लालच के अपने  अपना मतदान करना चाहिए । वही रिटायर्ड डीएसपी संयोजक रामदास बैठा ने कहा कि हम लोगों को जागरूक करेंगे कि वह बिना किसी लोभ- लालच के वोट करें और ईमानदार जनप्रतिनिधि का चयन करें । जबकि समाजसेवी रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमें अच्छे लोगों को चुनकर अपना जनप्रतिनिधि बनाना चाहिए ।मौके पर पत्रकार व सह संयोजक  डॉ0 अमानुल हक, आलमगीर  हुसैन, अमरेंदर श्रीवास्तव ,मोहम्मद जायेद, मोहम्मद रानू ,मुमताज हुसैन, हसन जान खान ,मोहम्मद अब्दुल्ला ,मोहम्मद अजीजुर रहमान ,सुकट महतो , पत्रकार सैयद शहाबुद्दीन, एस.के.राव सहित कई उपस्थित रहे तथा अपने विचारों को रखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ