बेतिया, 21 अगस्त। बेतिया पुलिस जिला के मझौलिया ब्लॉक के बहुअरवा पंचायत स्थित चैनपुर गांव के वार्ड न0. 5 के तालाब में डूबने से तीन बच्चियों समेत चार की मौत आज दिन मे हो गयी है ।
बेतिया एस पी ने पत्रकारों को बताया कि सभी लाश को तालाब से बाहर निकाला गया और पुलिस के देख रेख मे पोस्टमार्टम हेतु बेतिया GMCH भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ