बेतिया, 25 सितम्बर। कुपोषण दूर करने के लिए सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत रविवार को केएचपीटी के सहयोग से बजरंगी जीविका स्वयंसहायता समूह की जीविकादिदियों ने टीबी चैंपियन के साथ मझौलिया प्रखंड के बलिरामपुर में रैली निकाल कर लोगों को कुपोषण एवं टीबी के प्रति जागरूक किया।कार्यक्रम में उपस्थित केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि एक गर्भवती को अधिक पोषण की आवश्यकता होती है, इसके अभाव में शिशु कुपोषित हो सकता है।उन्होंने बताया कि रैली का उद्देश्य पोषण एवं टीबी के बारे में गांव के लोगों को जागरुक करना है।इस दौरान जीविका की स्वास्थ्य एवं पोषण एमआरपी रेखा देवी ने बताया कि अगर किसी को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी,बुखार,वजन कम होना,रात में पसीना होना आदि के लक्षण दिखाई दे तो उन्हें सरकारी अस्पताल में अपनी जांच कराने की सलाह दें क्योंकि यह सब टीबी के लक्षण है।टीबी की जाँच और ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है।साथ ही बताया गया कि टीबी मरीजों को पौष्टिक भोजन करना चाहिए।रैली में 'सही पोषण पर रखे हमेशा ध्यान, तभी होगा बीमारियों का निदान"टीबी हारेगा देश जीतेगा" आदि के नारे लगाए गए।इस दौरान टीबी चैंपियन शम्भु राम,जीविका सीएम चिंता देवी सहित दर्जनों जीविकादिदियां उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ