निटमे कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं को परीक्षा हेतु योग्य बनाने में जिला का नंबर एक बना

 


 बगहा, 09 सितम्बर। छोटकी पट्टी,बरगांव, बगहा-1 अवस्थित निटमे अंर्तगत चल रहे कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र। 

    जून बैच के 86.7% प्रशिक्षुओं  को  परीक्षा के योग्य बनाया।  जो पश्चमी चंपारण में नंबर 1 स्थान है। 

जनकरी के अनुसार यह कोर्स बिहार सरकार के सात निश्चय  के अंतर्गत "आर्थिक हल युवाओं को बल " हेतु बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा चलाया  जा रहा है।

संस्था के निदेशक सह ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम, के बैजनाथ कुमार ने 

इस सफलता का श्रेय एलएफ गुलसन कुमार,विकाश कुमार,नवीन कुमार एवं नदंनी कुमारी को दिया।

इन लोगों ने कड़ी मेहनत एवम अपनी जिम्मेंवारी को  ईमानदारी पूर्वक निर्वहन  करने से सफलता हासिल किया।

इस सफलता में DSM श्री आदर्श कुमार,क्लस्टर मैनेजर रवि कुमार(MKCL) एवम DRCC के सभी पदाधिकारियों का श्रेय है।


भविष्य में संस्था और बेहतर करे इसके लिए निटमे परिवार पूरी तरह से समर्पित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ