बेतिया,16 अक्टूबर। प्रबुद्ध भारती के राष्ट्रीय संयोजक एवं भूतपूर्व सैनिक विजय कुमार उर्फ विजय कश्यप पर बीती रात बेतिया नगर निगम के भ्रष्ट पदाधिकारियों , कर्मियों तथा उनके विरोधियों द्वारा एक साजिश के तहत बेतिया नगर निगम की कचरा ढोने वाली ट्रक से उनकी कार में टक्कर मारकर जानलेवा हमला किया गया जिसमें वे बाल-बाल तो बच गए लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इस संबंध में विजय कुमार ने बेतिया मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसकी कांड संख्या 874 दिनांक 15 अक्टूबर 2022 है दर्ज प्राथमिकी में विजय कुमार ने कहा है कि मैं पूर्व से ही निगम द्वारा किए गए कचरा घोटाला के संबंध में आवाज उठाते आ रहा हूं मेरी आवाज दबाने के लिए मुझे जान से मार देने की कोशिश की गई एफ आई आर में कहा है कि शनिवार की शाम अपने सहयोगियों के साथ कार से एक कार्यक्रम में भाग लेने बेतिया के बेलदारी जा रहा था उसी क्रम में नर्सिंग होम के पास पीछे से मेरी गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी गई है।
0 टिप्पणियाँ