बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बेतिया मे बाल विवाह को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान

 


 बेतिया, 17 अक्टूबर।  नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के आह्वान पर आज देश भर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई  है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन और सहयोगी संगठनों के द्वारा  इसी क्रम में आज प .चंपारण के बेतिया में शहीद स्मारक  से गणमान्य व्यक्तियों ने मोमबत्ती जलाकर जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयोजक पंकज कुमार ,चाइल्डलाइन निदेशक शंभू नाथ मिश्र उर्फ ज्ञानी जी,स्वर्ग संस्था के प्रेम कुमार दास, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के डॉक्टर एजाज अहमद, नीरज गुप्ता ,समाज सेवी सुरभि घई,उषा देवी,बबली कुमारी ,सीमा देवी , खुशबू देवी ,रंभा देवी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने बाल विवाह को खत्म करने के लिए शपथ ग्रहण भी किया। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ एजाज अहमद ने कहा कि बाल विवाह के वजह से बच्चियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और उनकी शिक्षा भी प्रभावित होती है जिससे उनको जिंदगी भर दुश्वारियां में गुजर-बसर करना पड़ता है।

  बेतिया के शांति नगर, जगजीवन नगर के अलावा नरकटियागंज, रामनगर, बगहा 1 प्रखंड के सिसवा बसंतपुर, इंग्लिशिया, तरकुलवा ,गोसाई टोला ,जैनी टोला , परसौनी ,जमादार टोला इत्यादि गांव में आंगनवाड़ी और पंचायतों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरुआत मोमबत्ती जलाकर की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका, मुखिया महिला समूह की सदस्य,वार्ड सदस्य ,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के माध्यम से गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे कि बाल विवाह जो कि अभी भारत में 23 प्रतिशत है आगामी वर्षों में घटकर 10 प्रतिशत हो जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ