बेतिया मे मारवाड़ी सम्मेलन

 



 बेतिया, 12 नवंबर।  बिहार प्रा. मारवाड़ी सम्मेलन के *प्रान्तीय अध्यक्ष* के आगामी सत्र हेतु *चुनाव प्रक्रिया* के अंतर्गत बेतिया शाखा में चंपारण प्रमंडल की 11 शाखाओं द्वारा, निर्धारित मतदान केंद्र पर मतदान किया गया। कुल 150 आजीवन सदस्यों द्वारा दो प्रत्याशी श्री युगल किशोर अग्रवाल एवं नीरज कुमार खेडिया हेतु मतदान किया गया। मंडलीय महामंत्री श्री रवि गोयनका ने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन का उद्देश्य समाज के संगठन को मजबूत बनाना एवं मारवाड़ी समाज की जन सेवा वाली परंपरा को लगातार चालू रखना है। साथ ही समाज का राजनीति में सक्रिय रूप से योगदान हो ऐसी जागरूकता का संचार करना है। आज के इस कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के लिए मंडलीय उपाध्यक्ष एवं शाखा अध्यक्ष विश्वनाथ जी झुनझुनवाला, मंत्री सुभाष रूंगटा, बूथ प्रभारी संजय जी जैन, संयोजक दीपक राजगढ़िया, वरीय सदस्य प्रेम सोमानी, प्रदीप केसान, संजय झुनझुनवाला,  सुरेश सिंघानिया, रोहित सिकारिया, राजकुमार जैन, ओम प्रकाश सर्राफ, का अभूतपूर्व योगदान रहा। 

इस चरण में अलग अलग प्रमंडल हेतु भिन्न-भिन्न शाखाओं में मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। रवि गोयनका, उपाध्यक्ष, बेतिया शाखा-सह - प्रमंडलीय महामंत्री

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ