पटना हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराते हुये पत्रकार मनीष हत्याकांड का खुलासा कराने का दिया निर्देश - डी आई जी




बेतिया, 15 नवंबर।  चम्पारण क्षेत्र के पुलिस उप महा निरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण  ने पूर्वी चंपारण जिला का बहुचर्चित पत्रकार मनीष कुमार सिंह हत्याकांड  हरसिद्धि थाना कांड संख्या 320/2021 का खुलासा हत्या के 15 माह बाद भी नही होने से पीड़ित पिता संजय कुमार सिंह की फरियाद सुनते ही ऑन द स्पोर्ट एसपी मोतिहारी को माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश का अनुपालन कराते हुये पत्रकार मनीष हत्याकांड का खुलासा कराने का  निर्देश देते हुये मौके पर पहुँचे मोतिहारी जिला पुलिस  के मुख्यालय डीएसपी सतीश सुमन को सभी लंबित आवेदन का जाँच पूर्ण कराकर प्राप्त साक्ष्य पर कार्रवाई करने का टास्क दिया।

 आवेदन में लिखा गया है कि हरसिद्धि थाना कांड संख्या 320-21 पत्रकार मनीष कुमार सिंह हत्याकांड में माननीय उच्च

न्यायालय पटना द्वारा सीडब्ल्यूजेसी संख्या  776/2022 में दिनांक 21 अकटूबर्  को पारित आदेश की प्रतिके साथ पुलिस उप महा निरीक्षक  बेतिया को निबंधित पत्र संख्या आरएफ 160250140 आईएन 26 अकटूबर द्वारा

आवेदन दिया लेकिन अभी तक 15 माह पूर्व हुई हत्याकांड का खुलासा करने एवं माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट का तामिला पुलिस अधीक्षक मोतिहारी /अनुसन्धान अधिकारी सह पुलिस निरीक्षक अरेराज को कराकर वारंटियों की गिरफ्तारी करने का आदेश नहीं दिया गया है।

      तत्कालीन अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक श्री रंधीर सिंह ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पर्याप्त

साक्ष्य होने पर माननीय सीजेएम मोतिहारी के न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत करवाया गया तथा अनुसन्धान से हटने के 05 माह बाद अनधिकृत रूप से वारंट रिसीव कर बिना निष्पादन हुये वापस करने के मामले में एसपी मोतिहारी ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के एवज में निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दिया है लेकिन वर्तमान आईओ को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बावजूद 12 माह से लंबित वारंट रिसीव कर उसका निष्पादन करने का आदेश नहीं दे रहे है।पेन ड्राईव में दिनांक 20 नवंबर 2021 को गई अनुसन्धान अधिकारी सह पुलिस निरीक्षक अरेराज/ पर्यवेक्षी अधिकारी एएसपी अरेराज को हस्तगत कराया गया जिसका उल्लेख केस डायरी में करके

न्यायालय में 12 माह बाद भी प्रस्तुत नही किया गया है जिसे इंट्री कर पेन ड्राईव न्यायालय में समर्पित करने का आदेश देने का कृपा किया जाय।  सभी अभियुक्त (वारंटी) पहाडपुर थाना क्षेत्र के है जो पुलिस को मेल में लेकर सरेयाम घूम रहा है तथा पुलिस निरीक्षक अरेराज के पत्रांक 463 दिनांक 01/06/2022 द्वारा गिरफ्तारी करने का आदेश देने के बावजूद हरसिद्धि एवं पहाडपुर पुलिस मौन है। मुझे विश्वास है की अभियुक्तों द्वारा साक्ष्य को मिटाने एवंअनुसन्धान को प्रभावित करने हेतु सूचक एवं गवाहों के साथ अपराधिक कुकृत्य कराने की साजिश रची जा रही है।साथ ही  एसपी मोतिहारी को दिनांक 11 नवंबर 2022 को दी गई लिखित बयानपर कार्रवाई कराया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ