होम्योपैथिक चिकित्सकों एवं आर्गेनाइजेशन फ़ॉर होमियो मिशन के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक सम्पन्न

 



बेतिया, 20 नवंबर। बेतिया नगर के कमलनाथ नगर स्तिथ एक्यूरेट अल्ट्रासाउंड के सभागर में बेतिया के होम्योपैथिक चिकित्सकों एवं आर्गेनाइजेशन फ़ॉर होमियो मिशन के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक सम्पन हुई।अध्यक्षता मुज़फ्फरपुर से आएं चिकित्सक डॉ प्रवीण आनंद ने की।बैठक में आर्गेनाइजेशन फ़ॉर होमियो मिशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ सजंय कुमार एवं सह सचिव डॉ भानु प्रताप सिंह की की देख रेख में पश्चिमी चंपारण जिले की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया।जिला कार्यकारणी में डॉ घनश्याम को अध्यक्ष,डॉ संतोष कुमार को उपाध्यक्ष,डॉ कामेश्वर कुमार प्रसाद को सचिव,डॉ विपिन कुमार,डॉ चंदन कुमार को सह सचिव,डॉ मोहम्मद परवेज को कोषाध्यक्ष,डॉ अखिलेश कुमार को मीडिया प्रभारी को मनोनीत किया गया।वही कार्यकारणी सदस्य के रूप में चिकित्सक वर्ग से डॉ नवीन कुमार, डॉ ओमप्रकाश कुमार,डॉ सत्येंद्र कुमार,डॉ अरविंद कुमार शर्मा, डॉ सुतापा श्री एवं छात्र प्रतिनिधि के रूप में डॉ चंदन कुमार शर्मा एवं डॉ प्रिंस कुमार का चयन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय कुमार  ने आर्गेनाइजेशन फ़ॉर होमियो मिशन के उद्देश्य एवं गठन पर प्रकाश डाला साथ ही होमियोपैथी कि उपेक्षा करने, इसे लोकतांत्रिक मूल्यों से वंचित करने इसकी शीर्ष संस्था बिहार राज्य होमियोपैथी बोर्ड की दुर्दशा पर केंद्र तथा राज्य सरकारों का ध्यान आकृष्ट करने हेतु संगठन के बैनर तले निर्णायक लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।बैठक में डॉ पारस प्रसाद,डॉ बसंत कुमार शर्मा,डॉ ए एन तिवारी,डॉ अनुराग कुमार,डॉ आलोक किशोर,डॉ सतीश कुमार, डॉ नंदलाल कुमार,डॉ सचिन कुमार आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ