बेतिया मे वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022 की समय सीमा विस्तारित हुआ




 बेतिया, 25 दिसंबर।  वार्षिक खेल कार्यक्रम 2022 की तिथि विस्तारित। कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत कुल 16 खेल विधाओ यथा एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल,कुश्ती फुटबॉल, बैडमिंटन, भारोत्तोलन ,टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, तैराकी ,शतरंज, कराटे, वूशू, क्रिकेट ,योग की बालक बालिका की प्रतियोगिता प्रखंड, जिला ,प्रमंडल तथा राज्य स्तर पर आयोजित होगी। उक्त प्रतियोगिता में तीनों आयु वर्ग अंडर 14, 17 ,19 कक्षा छः से बारहवीं तक के मध्य ,उच्च, उच्चतर माध्यमिक, राजकीय अंबेडकर , राजकीय बुनियादी, महाविद्यालय ,निजी विद्यालय (सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त) आदि सभी विद्यालयों के नियमित छात्र छात्रा खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि बिहार में निर्वाचन होने के कारण प्रखंड स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दिनांक 10 जनवरी 2023 तक ,जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता  दिनांक 16-24 जनवरी 2023 तक ,प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दिनांक 24 -27 फरवरी 2023 तक तथा राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दिनांक 28 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक  विस्तारित किया गया है। यहां बताते चलें कि हर स्तर पर तीन दिवसीय विभिन्न स्थानों पर एक साथ प्रतियोगिता का  आयोजन किया जाना है। ऐसा परिवर्तन नगर निगम, नगर निकाय, बिहार इंटरमीडिएट एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार पटना की परीक्षा निर्धारित होने के कारण किया गया है। अतः सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण  आयोजन समिति का गठन कर विभिन्न खेल मैदान की तैयारी, तकनीकी समिति, चयन समिति आदि का प्रखंड स्तरीय आयोजन समिति के माध्यम से अनुमोदित करा कर इसकी तैयारी में अभिलंब लग जाय। प्रखंड स्तर पर सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों के  खिलाड़ियों की शत प्रतिशत सहभागिता हर हालत में होना अनिवार्य है । अगर प्रखंड स्तर पर शत-प्रतिशत विद्यालयों की सहभागिता नहीं होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ